सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का हुआ शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत पर सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का शुभारम्भ सुदेश चौहान सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं सतपाल चौहान अध्यक्ष सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलिज बागपत द्वारा किया गया है। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के तृतीय चरण का आयोजन 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जायेगा। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान में 5 वर्ष की आयु तक के टीकाकरण से वंचित बच्चो एवं लक्षित गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जायेगा । मिजिल्स रुबेला उन्मूलन के दृष्टिगत विशेष रुप से मिजिल्स रुबेला की प्रथम एवं द्वितीय डोज के साथ पी०सी०वी० एवं एफ०आई०पी०वी०-3 डोज के कवरेज में सुधार के साथ साथ डी०पी०टी०- 1 बुस्टर एवं डी०पी०टी०-5 वर्ष एवं टी0डी0 10 एवं 16 वर्ष के कवरेज पर विशेष ध्यान दिया जायेगा । इस मौके पर डा० भरत दूबे एस0एम0ओ0 डब्लू०एच०ओ०, डा० विभाष राजपूत चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागपत, समस्त चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook