आई0 टी0 एस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद परिसर में तृतीय डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
— Saturday, 20th May 2023आई0 टी0 एस मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद परिसर में आज दिनांक 20 मई 2023 को द्वि-दिवसीय तृतीय डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर आई टी एस (स्नातक परिसर एवं आई टी ) के निदेशक प्रो0 सुनील पांडेय ने ग़ाज़ियाबाद टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री ऋषिराज त्यागी का स्वागत करते हुए कहा कि आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद ने अपने स्थापनाकाल से ही स्पोर्ट्स के विकास एवं प्रसार हर संभव गंभीर प्रयास करता रहा है और उन्होंने संस्था के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा का सन्देश सभी को देते हुए कहा कि उन्होंने ग़ाज़ियाबाद टेबल टेनिस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रयासों को सफल बनाने एवं बच्चों को प्रोत्साहित करने की दिशा में संस्था द्वारा हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। प्रोफ0 वी0 एन0 बाजपेई - निदेशक ने प्रतियोगिता के मुख्य रेफ़री का स्वागत किया। इस अवसर पर यू जी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन आई टी एस ग़ाज़ियाबाद के प्रोफ डी0 के० पांडेय ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया।