यह युवा ही देश का भाग्य बदलेंगे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य

मंगलवार,22 अगस्त 2023, केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज देव नगर करोल बाग दिल्ली में "युवा संस्कार समारोह" सम्पन्न हुआ। आचार्य राम प्रकाश आर्य ने यज्ञ करवाया व 50 बच्चों ने यज्ञोपवीत धारण किया।

मुख्य अतिथि अनिल आर्य, (राष्ट्रीय अध्यक्ष,केन्द्रीय आर्य युवक परिषद) ने कहा कि यह चरित्रवान व संस्कार वान युवा ही देश के भाग्य का निर्माण करेंगे।किसी भी राष्ट्र का भविष्य उसके युवाओं पर ही निर्भर करता है। आर्य समाज नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में सदैव अग्रसर रहता है।उन्होंने बताया कि 12 अगस्त से 27 अगस्त तक युवा संस्कार अभियान चल रहा है जिसमें लगभग 10,000 युवाओं का यज्ञोपवीत संस्कार किया जाएगा। 
आचार्य गवेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज राष्ट्र विषम परिस्थितियों से निकल रहा है उन चुनौतियों का मुकाबला युवा ही करेंगे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एडवोकेट सुशील बाली ने भव्य आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन वैद्य गोपाल कृष्ण जैन ने किया।
शिक्षक रोहित आर्य के निर्देशन में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

प्रमुख रुप से रमेश बेदी, राकेश बेदी, आदर्श आहुजा, वेद गोगिया, प्रेम आहुजा, आदित्य आर्य, अश्वनी निझावन, प्रदीप गोगिया आदि उपस्थित थे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook