गाजियाबाद ज़िले में 46 दिन बाद कोई मौत नहीं हुई सिर्फ 159 लोग कोरोना से संक्रमित।
— Monday, 24th May 2021गाजियाबाद में कोरोना को लेकर राहत की खबर है. जिले में 46 दिन बाद भी कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वही अच्छी बात यह है कि अब मरीजों को आसानी से बिस्तर मिल जाता है. भर्ती होने की कोई लड़ाई नहीं है। आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण दर घट रही है। रविवार को 159 लोग संक्रमित हुए थे। वहीं 255 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब, जिले के विभिन्न अस्पतालों में केवल 2,160 लोगों को आइसोलेशन और घरेलू उपचार के अधीन किया जाता है। जिले में अब तक 54,043 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमे की 51,470 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
15 अप्रैल से 5 मई तक स्थिति यह रही कि किसी भी अस्पताल में न तो मरीजों को बेड मिले और न ही किसी मरीज को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिली. कई बार स्थिति यह रही कि संजय नगर में कोविड लेवल-2 अस्पताल भी सीएमएस द्वारा संचालित था। लेकिन सवा महीने बाद संक्रमण कम हो गया है।