गंगाजल लेने आ रहें साधुओं और पुलिस के बीच बॉर्डर पर हुई नोकझोंक, मामला दर्ज।
— Saturday, 31st July 2021बलावली-मंडावर सीमा पर कांवड़ लेने हरिद्वार जा रहे 25 साधुओं की टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस दौरान साधु नाराज हो गया और पुलिस से उसकी तीखी नोकझोंक हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे एसओ ने साधुओं को गंगाजल देकर कोरोना की गाइडलाइंस का हवाला देते हुए लौटा दिया।
कोरोना महामारी के चलते सरकारों ने शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. अंचल की सभी सीमाओं पर दिन-रात पुलिस पहरा देती है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर क्षेत्र के रहने वाले 25 साधुओं का दल शनिवार तड़के चार इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सवार होकर बलावली-मंडावर सीमा पर पहुंचा.
पुलिसकर्मियों ने कोविड गाइडलाइंस का हवाला देते हुए उन्हें वापस जाने के लिए कहा, लेकिन साधुओं ने हरिद्वार जाने की जिद की. जानकारी के लिए खानपुर एसडब्ल्यू अभिनव शर्मा मौके पर पहुंचे और साधुओं से बातचीत की. दप ने कहा कि सरकार ने कोरोना के कारण कांवड़ यात्रा रद्द कर दी है.
ऐसे में अगर उन्हें हरिद्वार जाने की इजाजत दी जाती है तो कंवर लेने के लिए और लोग भी आ सकते हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा। इस पर ऋषि शांत हुए। इसके बाद एसओ ने सभी साधुओं को गंगाजल देकर वापस भेज दिया।