सिगरेट पी रहे बैंककर्मी का महिला ने किया विरोध तो मुंह पर मारे मुक्के, जाने क्या हैं पूरा मामला
— Wednesday, 9th February 2022गुरुग्राम में ऑटो में धूम्रपान करने का विरोध करने पर एक महिला के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि वह घर लौट रही थी तभी ऑटो में बैठे एक निजी बैंक कर्मचारी ने धूम्रपान करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर कर्मचारी ने उसके साथ मारपीट की। इस संबंध में महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ निवासी वासु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन जमानत पर रिहा हो गया है। पीड़िता दिल्ली के वजीराबाद की रहने वाली है और अस्पताल में भर्ती है.
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक घटना सोमवार शाम उस वक्त हुई जब वह साझा ऑटो से घर लौट रही थी. ऑटो ग्रीनवुड सिटी सेक्टर 46 पहुंचा तो ऑटो में दो लोग सवार हो गए। इस दौरान उनमें से एक धूम्रपान कर रहा था। जो ऑटो के अंदर बैठकर भी ऐसा करता रहा। जब मैंने उसे ऐसा न करने के लिए कहा तो वह नाराज हो गया। इसके बाद महिला ने आरोपी के मुंह से सिगरेट निकाल कर बाहर फेंक दी। इससे नाराज होकर उसने उसके चेहरे पर दो बार मुक्के मारे। मारपीट में महिला के नाक से खून बहने लगा। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि मारपीट करने के साथ-साथ आरोपी उसके साथ गाली-गलौज भी करता था। सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।