महिला किराए पर कमरा देखने गई थी और मकान मालिक की हरकत ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया
— Wednesday, 1st February 2023साहिबाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को 55 वर्षीय पूर्व मकान मालिक ने 30 वर्षीय महिला को किराए पर कमरा दिलाने के बहाने दुष्कर्म किया. वृद्ध ने महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया था। पुलिस ने आरोपी अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। महिला पहले अब्बास के मकान में किराए पर रहती थी। कुछ समय से वह थाना क्षेत्र के ही दूसरे इलाके में रह रही थी। महिला ने तीन-चार दिन पहले आरोपी अब्बास को फोन किया और किराए पर कमरा दिलाने को कहा। मंगलवार को वह कमरा देखने पहुंची।
आरोपी अब्बास ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को मजिस्ट्रेट के सामने महिला का बयान दर्ज किया जाएगा। सहायक पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपी अब्बास को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।