टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन, बड़ा हादसा टला।
— Tuesday, 23rd February 2021जौनपुर शाहगंज रेलवे स्टेशन के मध्य गेट नंबर 51/सी से 300 मी० दक्षिण में रेलवे लाइन के टूटने की खबर मिलते ही टूटी हुई रेल पटरी को देखने के लिए आस पास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल गेटमैन को सूचना दी। गेटकीपर ने टूटी रेल पटरी की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी और स्वयं ऐसे हंगामी समय में मौके पर उपस्थित रेलवे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को क्या करना चाहिए? गेटमैन अपने कार्यों में लग गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार शाहगंज तहसील क्षेत्र के खेतासराय थाना हलका के अंतर्गत ग्राम भुड़कुड़हां में रेल पटरी टूट गई जैसा की ठंड के मौसम में रेल पटरियों के टूटने का क्रम जारी रहता है। इसी क्रम में पटरी टूटने के कारण एक बड़ा रेल हादसा होने से उस समय बचा जब मालदा दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन टूटी पटरी से फर्राटे भरते हुए गुजर गई। जो एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बचा। सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा टूटी पटरी को दुरुस्त करने का कार्य जारी है। काशन पर ट्रेनों को 10 से 20 कि० मी० प्रति घंटा की गति से गुजरने की अनुमति दी गई है। फिलहाल कार्य प्रगति पर है।