सुशिल कुमार पर पहलवान सागर हत्याकांड मामले में 50 हजार से एक लाख तक का हो सकता है इनाम घोषित।
— Monday, 17th May 2021ओलंपियन सुशील कुमार और उसके पीए अजय पर दिल्ली पुलिस सागर धनखड़ हत्याकांड में इनाम घोषित करेगी। दिल्लीने दोनों पर 50 हजार से एक लाख तक का इनाम घोषित कर सकती है. वहीं सुशील पहलवान की कई गैंगस्टरों से मिलीभगत का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि छत्रसाल स्टेडियम में गैंगस्टरों के गुर्गे आते थे। उधर, दिल्ली पुलिस की कई टीमों ने रविवार को सोनीपत, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन सुशील का कोई सुराग नहीं लगा.
उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहलवान सुशील कुमार और उनके पीए और ड्राइवर अजय के लिए पुरस्कार की घोषणा की जाएगी। वैसे भी दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सुशील पहलवान समेत नौ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अजय सुशील की गाड़ी चलाने से अलग छत्रसाल स्टेडियम में तदर्थ पीटीआई भी है।
जांच में सामने आया है कि सुशील के अलावा अजय ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। पीड़ितों के बयानों में इन दोनों के नाम साफ तौर पर बताए गए हैं. पुलिस ने इनाम घोषित करने के लिए फाइल पुलिस मुख्यालय भेज दी है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर काला जठेड़ी और लारेंस विश्नोई से सुशील कुमार की सांठगांठ का मामला सामने आया है. वह इन गैंगस्टरों और उसके गुर्गों को पालता-पोसता था।