पुलिस ने गिरोहबंद अपराध करने वाले शातिर चोर की संपत्ति कुक्र की।

पुलिस ने आज गिरोहबंद अपराध करने वाले शातिर चोर के घर के बाहर पुलिस ने डुगडुगी बजाई और उसकी करोड़ों की संपत्ति कुक्र कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी के निर्देशानुसार गाजियाबाद पुलिस शातिर गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई कर रही है।

इसी क्रम में थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु.अ.स. 01/21 गैंगस्टर अधिनियम जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक विजयनगर द्वारा की जा रही है,विवेचक की रिपोर्ट के आधार पर  शातिर गैंगस्टर अपराधी अभियुक्त मुखलाल पुत्र रामदेव निवासी-A-32 देवलोक कॉलोनी, दिल्ली रोड,मेरठ हा .पता-राधेश्याम विहार फेज-4 जलालपुर रोड,मुरादनगर, गाजियाबाद की अपराधिक क्रत्यो/अवैध रूप से अर्जित की गई करोड़ों रुपए धनराशि की संपत्ति कुर्क/जब्त की गई।

अभियुक्त द्वारा अपनी पत्नी गुड्डी के नाम से अर्जित की गई संपत्ति

1 100 वर्ग गज प्लॉट ग्राम नूर नगर सिहानी थाना नंद ग्राम

2 ग्राम सहबिसवा  थाना मुरादनगर तहसील मोदीबनाई।स्थित 75 वर्ग गज भूमि
कीमत करीब ₹02 करोड़ को नियमानुसार उ०प्र० गिरोह बंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप अधिनियम के अंतर्गत कुर्की/जब्त की गई।

मुखलाल एक शातिर चोर हैं जिसने बड़ी बड़ी चोरियां करके करोड़ों की संपत्ति गाजियाबाद और मेरठ मे बनाई।
आज पुलिस ने डुगडुगी बजाई और अभियुक्त मुखलाल की अवैध क्रियाकलापों से अर्जित की गई उपरोक्त संपति को उ०प्र० गिरोहबंद एवम् असामाजिक क्रिया कलाप (निवारण)अधिनियम 1986  के तहत जब्त की गई।                            

गाजियाबाद पुलिस यह संदेश देना चाहती हैं कि जो अपराध करेगा उसकी जगह जेल मे होगी और उसके द्वारा अपराध से अज्रित संपत्ति इसी प्रकार जब्त की जाएगी

एसएसपी द्वारा सभी क्षेत्राधिकारियों एवम थाना प्रभारियों को लगातार यह अभियान जारी रखने के निर्देश दिए गए है।

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook