चोर के शातिराना अंदाज से पुलिस भी हैरान कबाड़ी वाला बनकर करता था चोरी
— Saturday, 18th December 2021पुलिस ने एक ऐसे चोर को पकड़ा है जो दिन में कूड़ा उठाने वाले या कबाड़खाने के रूप में घरों की रेकी करता था और उसके बाद दिन में घर में घुसकर कीमती सामान चुराकर फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लाखों का चोरी का माल बरामद किया है। जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 11 दिसंबर को शाहबाद डेयरी स्थित एक घर में चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता महिला बैंक में कार्यरत है। जांच के दौरान पता चला कि बदमाश के घर से सोने के गहने और चांदी के बर्तन, 20 हजार रुपये और अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया। एक संदिग्ध कूड़ा बीनने वाला सीसीटीवी में कैद हो गया। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कबाड़ कारोबारी अली हसन से हिरासत में पूछताछ की। जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह दिन में कबाड़ का काम करते हुए घरों की रेकी करता था। बाद में वह उन घरों को निशाना बनाता था जो दिन में बंद रहते थे। पुलिस ने अली हसन के पास से चोरी का माल बरामद किया है। जांच से पता चला कि अली हसन ने पहले भी इसी तरह के अपराध किए थे।