नगर आयुक्त के नेतृत्व में बढी निर्माण कार्यों की रफ़्तार, लगातार हो रहा है शहर की सड़कों का सुधार
— Friday, 29th September 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में निर्माण कार्यों की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है एक माह में 26 मुख्य मार्गो की सड़कों का डेंस का कार्य पूर्ण कराया गया है, जो मार्ग 15 वित्त आयोग में लिए गए थे उनका कार्य तेजी से किया गया है जिससे शहर वासियों को काफी राहत मिल रही है कई कार्य औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत भी कराए गए हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा बताया गया कि शहर के विकास कार्यों को लगातार तेजी से किया जाएगा इसी क्रम में 15 वें वित्त आयोग की कार्यों को तेजी से किया जा रहा है, लगभग 44 सड़के हैं जिन पर कार्य निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है जिसमें से एक माह के अंदर 26 मुख्य मार्गो की सड़कों को सुधार कर डेंस का कार्य किया गया है, संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए थे जिसकी अंतर्गत ही कार्य पूर्ण हुआ है समय-समय पर अधिकारियों द्वारा कार्य की जांच भी की गई हैl
मुख्य अभियंता निर्माण एन के चौधरी द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल जी तथा नगर आयुक्त महोदय की आदेश अनुसार शहर में निर्माण कार्यों की रफ्तार को बढ़ाया गया है वार्ड संख्या 24 के अंतर्गत बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया की सड़क का सुधार किया गया है, वार्ड संख्या 33 के अंतर्गत जीटी रोड पर सीसी का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 65 के अंतर्गत लोहा मंडी रोड नंबर 2 पर कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 29 के अंतर्गत सर्विस रोड तथा वार्ड संख्या 22 के अंतर्गत अमृत स्टील कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क सुधार का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 28 के अंतर्गत चिपियाना रेलवे गेट से ऑटोमोबाइल तक सड़क सुधार का कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत उत्तरांचल भवन की रोड का निर्माण कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 38 के अंतर्गत पूर्वांचल भवन अर्थला की तरफ रोड निर्माण का कार्य किया गया है वार्ड संख्या 8 के अंतर्गत संजय कॉलोनी की रोड का निर्माण कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 43 के अंतर्गत अग्रसेन चौक की तरफ रोड निर्माण कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 39 के अंतर्गत कलवानी ब्रिज की रोड का निर्माण कार्य किया गया है, वार्ड संख्या 25 के अंतर्गत न्यू एरा स्कूल की तरफ निर्माण कार्य किया गया है, इस प्रकार पांचो जोन में सड़क सुधार का कार्य प्रमुखता से किया गया है कई कार्य अभी चल रहे हैं कुछ कार्य शुरू होने वाले हैं शहर वासियों की सुविधा दृष्टिगत कार्य लगातार जारी है, ठेकेदारों के कार्य की पूर्ण रूप से मॉनिटरिंग भी निर्माण विभाग अधिकारियों द्वारा की जा रही है
गाजियाबाद नगर निगम शहर के विकास कार्यों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है निर्माण विभाग द्वारा सड़क सुधार का कार्य तेजी से किया जा रहा है जिसकी प्रशंसा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी की जा रही है गाजियाबाद नगर निगम की रफ्तार आने वाले बेहतर शहर की तरफ रुख कर रही है जिसमें जन सहयोग भी विशेष रूप से सराहनीय हैंl