आई टी एस, मोहन नगर मे बी0 सी0 ए0 के 27th बैच (सत्र 2023-२६) के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ

आई टी एस मोहन नगर ग़ज़िआबाद के स्नातक परिसर मे बी सी ए पाठ्यक्रम के 27th  बैच (सत्र 2023-26) के नवप्रवेशी छात्रों के लिए  भव्य समारोह के साथ नव सत्र का शुभारम्भ हुआ | इस अवसर पर आई टी एस - द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चैयरमेन श्री अर्पित चड्ढा ने अपने सन्देश मैं नवप्रवेशी छात्र छात्राओं से उनके भविष्य के सपनों के बारे में संवाद करते हुए कहा कि अपने सपनो को पूरा करने हेतु लक्ष्य निर्धारित करने और उसे निरंतर प्रयास करने कि आवश्यकता है | उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्वयं पर विश्वास के साथ केंद्रित प्रयास पर बल देते हुए कहा कि हमें अन्य अनावश्यक बातो से भर्मित हुए बिना सदा आगे बढ़ने की अवश्यकता है जिससे कि सफलता पूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जय सके |

स्नातक परिसर के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पाण्डेय जी ने अपने स्वागत भाषण मे सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रखकर वर्तमान मे बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतीयों का सामना करते हुए भविष्य मे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया | उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्रों को संस्था में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए अपने बहुमुखी विकास के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्री मनोज चुघ (मेंबर बोर्ड - महिंद्रा एंड महिंद्रा) एवं मुख्या वक्ता के रूप में उपस्थित  कैप्टन फेलिक्स मोहन (C. E. O , CISO साइबर सक्योरिटी ) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश मोहन राय ( HR strategist and business coach, Ex Regional हेड - Microsoft ) ने नवप्रवेशी छात्रों को सम्बोधित किया।  श्री कैप्टेन फेलिक्स ने वर्तमान में चल रहे तकनीकी विकास, उपलब्ध तकनीकों तथा उनके अनुप्रयोगों पर चर्चा करते हुए साइबर सिक्योरिटी कि समझ विकसित करने तथा उसके सही प्रकार के अनुप्रयोगों के बारे में चर्चा की। 

श्री मनोज चुघ ने अपने सम्बोधन में तकनीकी दक्षता के साथ-साथ व्यावहारिक पक्ष को समझने एवं उसके महत्व को रेखांकित करते हुए कहा की एक प्रोफेशनल के रूप में अपने आपको स्थापित करने में आत्म-अनुशासन, गंभीर प्रयास के साथ साथ मूल्यों के प्रति सदा जागरूक रहने की आवश्यकता होती है।  उन्होंने छात्रों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

डॉ राजेश मोहन राय ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए कई जीवंत उदाहरणों के साथ भविष्य की चुनातियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि आज के परिदृश्य में टीम में काम करने कि क्षमता, एक दूसरे के साथ समन्वय सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वयं अभिप्रेरणा, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओ पर नियंत्रण से जीवन मे सफलता प्राप्त करे |

उप प्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने पांच दिन चलने वाले ओरिएण्टशन प्रोग्राम की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए नवावन्तुक छात्रों को भविष्य मे आगे बढ़ते रहने और सफल होने के लिए प्रोत्साहित किया | 

इस अवसर पर 479 नव प्रवेशी छात्र - छात्राएं , उनके अभिभावक, संस्था के संकाय सदस्यगण उपस्थित रहे.   

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook