पीलीभीत में जहर देकर मां-बेटी की हत्या, ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप।
— Thursday, 13th May 2021उत्तर प्रदेश
के पीलीभीत जिले के मदोटांडा क्षेत्र के जमुनिया गाँव की रहने वाली 40 वर्षीय ममता
पत्नी धर्मपाल और उनकी 12 वर्षीय बेटी सजल की मौत हो गई, जबकि 14 साल की बेटी कामिनी
और तीन साल का बेटा आयुष शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं।डॉक्टरों ने चारों के जहर
खाने की आशंका जताई है। मायके वालों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप
लगाया। हालांकि, अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी
ने सीओ पूरनपुर और इंस्पेक्टर माधोटांडा को गांव भेजा है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम
के लिए भेजने में जुटी हुई है।
पूरनपुर के जमुनिया खास गाँव के निवासी बदाम सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी 40 वर्षीय ममता की शादी 2004 में जमुना के रहने वाले धर्मपाल से हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं, कामिनी (14), सजल ( 12), आयुष (3)। बुधवार को रिश्तेदारी में दावत थी। धर्मपाल इसमें शामिल होने आए, ममता और बच्चे नहीं आए। रात करीब नौ बजे कॉल आने के बाद धर्मपाल बिना बताए वहां से चला गया। जब संदेह हुआ तो धर्मपाल के बहनोई अर्जुन भी पीछे की ओर चले गए। घर पहुंचने पर पति धर्मपाल मौजूद थे, जबकि ममता, कामिनी, सजल, आयुष बेसुध जमीन पर थे।