दिनदहाड़े घर में घुसे बदमाश, 10 लाख की चोरी की जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े बदमाशों ने सेक्टर-70 ब्लॉक एम स्थित एनटीपीसी अधिकारी के घर में घुसकर पत्नी-बेटी को चाकू दिखाकर लाखों के जेवर व नकदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी कल्याण मंडल एनटीपीसी चंडीगढ़ में अधिकारी हैं। वह पहले एनटीपीसी दादरी में थे। पत्नी ज्योति व बेटी अनन्या नोएडा में रहते हैं। बुधवार दोपहर प्रथम तल स्थित किराये के फ्लैट में मां-बेटी मौजूद थीं। दो बदमाशों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो अनन्या ने दरवाजा खोल दिया।

दरवाजा खुलते ही दोनों बदमाशों ने चाकू के सहारे अनन्या को अपने कब्जे में ले लिया और मां को भी काबू कर लिया. इसके बाद बदमाश अलमारी व बेड समेत अन्य सामान खंगालने लगे। करीब दस मिनट के बाद दोनों बदमाश करीब दस लाख रुपये के जेवर व नकदी लूटकर फरार हो गए। एसीपी अब्दुल कादिर का कहना है कि अभी पीड़ित परिवार की तरफ से लूट की रकम व जेवर की पूरी जानकारी नहीं दी गई है। बदमाशों ने अनन्या पर चाकू लगाया तो मां ने विरोध किया। इस पर बदमाशों ने मां-बेटी से धक्कामुक्की की। इस बीच अनन्या ने एक बदमाश को दांत से काट लिया तो बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर पीट दिया। इससे दोनों सहम गए।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook