कई दिनों से धरने पर बैठे वकील काम पर लौटे सरकार ने मानी अधिवक्ताओं की सभी मांगे
— Friday, 15th September 2023गाजियाबाद। 13 दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल आखिरकार खत्म हो गई। गौरतलब है कि इस मामले को सुलझाने के लिए सरकार की ओर से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट के लिए एक कमेटी गठित की गई थी। गुरुवार को हुई कमेटी की बैठक में वकीलों की सभी मांगों को स्वीकार कर लिया जाय है जिसके बाद आज से सभी वकील काम पर लौट आए हैं। बता दें कि पिछले महीने हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर लाठी चार्ज किया गया था। इससे आक्रोशित वकील 11 दिन से धरने पर बैठे रहे। उनकी मांग थी कि हापुड़ के एएसपी और सीईओ का ट्रांसफर किया जाए और लाठीचार्ज के दोषी इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया जाए।
इतना ही नहीं अक्रोषित वकीलों ने कई जगहों पर मुख्यमंत्री के पुतले भी फूंके थे। कल भी वकीलों ने हर जिले में जोरदार प्रदर्शन किया था। उतना ही नही मुख्य स्थाई अधिवक्ता अखिलेश अवस्थी तक ने इस्तीफा दे दिया था। गुरुवार की शाम मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लोक भवन में वकीलों के साथ हुई बैठक के बाद स्पेशल डीजीपी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि वकीलों की मांगें मान ली गई हैं। वही बार काउंसिल के चेयरमैन शिव किशोर गौड ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सफल वार्ता में तय किया गया कि आला पुलिस अधिकारियों का तबादला होगा और जो दोषी होगा उनका निलंबन होगा। डीएम का ट्रांसफर किया जायेगा। एसपी पर कार्रवाई नहीं होगी, क्योंकि लाठीचार्ज के वक्त एसपी जिले में नहीं थे।