ई सी सी ई प्रशिक्षण के अंतिम बैच का समापन हुआ।
— Thursday, 18th March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ब्लॉक रजापुर में ECCE प्रशिक्षण के अंतिम बैच का समापन आज दिनांक 18/03/ 2021 को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो का ईसीसीई चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रजापुर में हुआ। यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी कक्षाओं के संचालन हेतु तैयार करने की दिशा में पहला कदम है ।
इस प्रशिक्षण में ए०आर०पी० रेनू चौहान द्वारा अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, बच्चे कैसे सीखते है? बताया गया।
बच्चे के विकास की विभिन्न अवस्थाओं के विषय मे बताते हुए उनके विकास के तरीकों पर चर्चा की गई । इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को छोटे बच्चों को पढ़ाने के नए नए तरीकों जैसे भाव गीत , निर्देशित व स्वतंत्र खेल , रोले प्ले , कहानी सुनाना इत्यादि सिखाये गए।
इस अवसर पर SRG पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण संबंधित चर्चा करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण के अंतिम चरण में डी० सी० रुचि त्यागी द्वारा सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये गए । मास्टर ट्रेनर की भूमिका में ए० आर० पी० रेनू चौहान , आंगनबाड़ी सुपरवाइजर विनीता , सुनीता व राजकुमारी रहे। तकनीकी सहायक के रूप में प्रीति शर्मा व आरेख की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।