निगम की इंच भर जमीन पर भी न हो कब्ज़ा, ध्यान रखें प्रभारी- नगर आयुक्त
— Tuesday, 20th February 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत लगातार अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही चल रही है जिसके क्रम में विजयनगर जोन में भी अभियान चलाया गया, विजयनगर की राहुल विहार गली नंबर 1 में निगम की भूमि को अवैध रूप से घेरने का प्रयास चल रहा था जिसकी शिकायत प्राप्त हुई तथा प्रयास को विफल किया गया मौके पर बुलडोजर के माध्यम से बाउंड्री को तोड़ा गया तथा 50 गज भूमि को कब्ज में लिया गया, क्षेत्रीय निवासियों ने निगम की त्वरित कार्यवाही पर नगर आयुक्त का धन्यवाद भी जताया, मौके पर प्रवर्तन दल तथा संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम व अन्य टीम उपस्थित रहीl
संपत्ति प्रभारी द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम लगातार निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने का कार्य कर रहा है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार कार्यवाही तेज हो रही है जनप्रतिनिधि भी निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने में सहयोग कर रहे हैं, रोस्टर के अनुसार शहर के पांच जॉन में कार्यवाही चल रही है महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की कुशल नेतृत्व में निगम की भूमि को कब्जा मुक्त करने में सफलता मिल रही हैl
नगर आयुक्त द्वारा संपत्ति प्रभारी व अन्य टीम को निगम की भूमि कब्जा मुक्त करने के साथ-साथ कब्जे के प्रयास कर रहे भूमाफियाओं पर कड़ी कार्यवाही के लिए भी कहा गया है, साथ ही इंच भर भूमि भी निगम की कब्जा ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश भी दिए हैं, गाजियाबाद नगर निगम नियम अनुसार कार्यवाही करते हुए शहर को कब्जा मुक्त करने का बृहद अभियान चला रहा हैl