देश की धरोहर मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति 100 साल बाद अब भारत वापस आ गई। 18 जिलों में निकाली जाएगी शोभा यात्रा।
— Thursday, 11th November 2021अब से 107 वर्ष पूर्व पहले यानी सन 1913 में चोरी हो गई मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति अब भारत वापस आ गई है। देश के पीएम मोदी के द्वारा इस 300 वर्ष पुरानी मूर्ति को वापस लाकर बनारस में प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित करने की घोषणा मात्र से ही काशी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी अब उनका सपना साकार होने जा रहा है ।ऐसा ही नजारा आज गाजियाबाद, मोहन नगर के दुर्गा मंदिर में देखने को मिला। गाजियाबाद से काशी का सफ़र 18 जिलों में से जन सामान्य की भागीदारी से पूर्ण होते हुए मां अन्नपूर्णा देवी प्रतिमा की शोभा यात्रा अपने चार दिन के सफर से काशी पहुंचेगी ।
देश के पीएम मोदी की पहल पर कनाडा के मैकेंजी आर्ट गैलरी से आई मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा को पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग व केंद्र सरकार के मंत्री तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्राप्त करने के उपरांत भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की देख रेख में पूर्ण विधि-विधान व पूजन के साथ मोहन नगर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में वंदन अभिनंदन किया गया। मां अन्नपूर्णा देवी की शोभा यात्रा मोहन नगर माता मन्दिर पर पहुंचते ही महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम कौशिक के नेतृत्व में मातृ शक्ति ने पुष्प वर्षा, मालाओं व फलभोग कराकर दुर्गा माता मन्दिर द्वार पर स्वागत अभिनंदन किया गया।
वैसे तो मां अन्नपूर्णा देवी की रथ यात्रा का प्रवेश यूपी के द्वार से होने पर पेसिफिक मॉल पर भाजपा के सभी मोर्चों के द्वारा शानदार वंदन अभिनंदन का कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से आयोजित किया गया। जिसमें सभी ने मां अन्नपूर्णा देवी की जय व नरेन्द्र मोदी व योगी बाबा की जय के गगन चुंबी नारों से आकाश को गुंजायमान करने का काम किया। उसके बाद साहिबाबाद मंडी पर मंडल की टीम व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में पुष्प वर्षा करते हुए अभिनंदन किया गया। तदोपरान्त रथयात्रा मोहन नगर मन्दिर पहुंची।
जहां पर पूरे विधि विधान से मां अन्नपूर्णा देवी के पूजन अभिनंदन के लिए गाजियाबाद लोकसभा के सांसद केंद्रीय मंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,भारत सरकार के धर्मार्थ मंत्री नीलकंठ तिवारी, उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा स्वास्थ्य मंत्री अतुल गर्ग, महंत नारायण गिरि महाराज,महापौर आशा शर्मा, एम एल सी दिनेश गोयल, विधायक सुनील शर्मा अजीत पाल त्यागी , नन्द किशोर गुर्जर, मयंक गोयल, अमित वाल्मिकी, गोविंद चौधरी, अनिल खेड़ा, शोभा यात्रा के क्षेत्रीय संयोजक के के शुक्ला ,महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महामंत्री पप्पू पहलवान जिलाधिकारी राकेश सिंह ,पुलिस अधीक्षक पवन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यहां से शोभायात्रा के बढ़ते हुए नए बस अड्डा पर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष नन्द ग्राम मंडल के कार्यकर्ताओं व जन सामान्य की भागीदारी के साथ स्वागत अभिन्नदन किया गया। इसके बाद घंटाघर के समीप मेन रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष स्थानीय भाजपा के मंडल,सभी प्रकोष्ठों तथा मीडिया विभाग के द्वारा जनप्रतिनिधि सहित आम लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा करते हुए शानदार अभिनन्दन किया गया।
मां अन्नपूर्णा देवी के शोभा यात्रा का ये स्वागत अभिनंदन यूं ही जारी रहते हुए राकेश मार्ग पर और अंत में लालकुआं पर भाजपा कार्यकर्ताओं व सामान्य सर्व जन की भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। यहां के बाद शोभा यात्रा की बागडोर गौतबुद्धनगर की टीम को सौंप दी गई।
मां अन्नपूर्णा देवी की भव्य शोभा यात्रा अपने तय रूट के अनुरूप गाजियाबाद, गौतबुद्धनगर, बुलंदशहर, हरिगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और जौनपुर होते हुए वाराणसी पहुंचेगी।