रामलीला टीला चौकी के एक पुलिस वाले का मानवीय चेहरा सामने आया है।

आज की दुनिया में लोग इतने व्यस्त हैं के दूसरे की हेल्प करना बिल्कुल भी नहीं चाहते वही आज एक पुलिस वाले का मानवीय चेहरा नजर आया है!

रामलीला टीला चौकी में तैनात  एक पुलिसकर्मी ने फलों और सब्जियों से भरें हुए पलटे ठेले को देखकर उसकी मदद करना अपना फ़र्ज समझा और ठेले वाली की मदद करी

दरअसल पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के नंबर दो चुंगी चौराहे पर लगे जाम को खुलवाने पहुंचे पुलिसकर्मी ने फलों से पलटे हुए ठेले मालिक की मदद की जहां लोग ठेले वाले को देख कर सीधे निकल रहे थे वहीं चौराहे पर अपनी ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी डेविड ने चौराहे पर पलटे फलों के ठेले को देख आगे बढ़ कर सब्जी व फलों को ठेले में रखवाया वही लोग रोड पर पड़ी सब्जी और फलों पर से उतर कर जा रहे थे मदद को आगे आये पुलिसकर्मी डेविड का ठेला मालिक ने किया धन्यवाद

About Author

News India Rights Reporter

संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook