अपना ही रक्षक ही निकला भक्षक, चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद की हत्या
— Tuesday, 14th March 2023गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मासूम का मामा निकला दरिंदा। पुलिस के मुताबिक, पिता की मौत और मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्ची का लालन-पालन उसके मामा और मौसी कर रहे थे. परिवार में चाचा-चाची के अलावा 10 साल का बेटा और 7 साल की बेटी है। शनिवार को मां-बेटा बाहर गए हुए थे तभी आरोपित चाचा ने बेटी को सामान लाने के लिए बाहर भेजा था।
मौका पाकर आरोपी चाचा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी नाक में चोट लगने से खून निकल आया। शनिवार को ही दोपहर दो से तीन बजे के बीच बच्ची की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद शव को पूजा घर में छिपा दिया। मासूम की हत्या के बाद आरोपी चाचा ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की जानकारी दी थी. तहरीर नहीं देने पर गुमशुदगी दर्ज नहीं हो सकी। रात में न्यू डिफेंस कॉलोनी निवासी अपने दोस्त नीरज के साथ मिलकर शव को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया. आरोपी चाचा मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। उसके खिलाफ महिला से छेड़खानी के दो मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस की जांच में पहले भी कई बार दुष्कर्म की बात सामने आ चुकी है।