लोहा विक्रेता मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने लोहा मंडी की समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त से मुलाकात की
— Wednesday, 9th August 2023गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को डॉ. नितिन गौड़ आई.ए.एस. नगर आयुक्त से मुलाकात करके एक ज्ञापन दिया और बैठक करके गाजियाबाद के लोहा व्यापारियों को लोहा मंडी क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण आने वाली सुविधाओं और समस्याओं से अवगत कराया ।
प्रमुख रूप से लोहा मंडी क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों की ओर नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया और उसके विषय में व्यापारियों में व्याप्त रोष के संबंध में अवगत कराया किलो मंडी की लगभग 17 सड़कों में गहरी गहरी गड्ढे हो गए हैं और पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके कारण बरसात के दिनों में पानी भर जाने से दुर्घटनाएं होती रहती हैं हाल ही में एक ट्रक पलटने से काफी माल का नुकसान हुआ अन्य दिनों में धूल भरी आंधियां चलने से वायु प्रदूषण चरम सीमा पर हो जाता है और सांस लेने में भी दिक्कत होती है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा और नगर निगम द्वारा काफी महीना पूर्व वित्तीय अनुमोदन हो चुका है उसके उपरांत भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि चार सड़कों के लिए टेंडर हो चुके हैं जो अब 14 अगस्त को खुल जाएंगे उसके बाद कार्य आदेश जारी किया जाएगा और सीमेंट कंक्रीट की सड़कों का निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
लोहा मंडी के पार्कों के विकास का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु बीच में ही रुक गया है उसके विषय में भी प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से निवेदन किया कि शीघ्र अति शीघ्र पार्कों का सौंदर्यीकरण और उनका संपूर्ण विकास पूर्ण कराया जाए जिस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए और आश्वस्त किया।
लोहा मंडी क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था समुचित न होने के विषय में भी उपस्थित प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त का ध्यान आकर्षित किया और पूर्व में लगाई गई खम्बो की लाइट्स के मरम्मत और कुछ लाइट्स जो खराब है उनको बदलने के लिए तथा साथ ही साथ हाई मास्ट लाइट्स लगाने के लिए भी निवेदन किया गया।
लोहा मंडी क्षेत्र में समुचित सफाई व्यवस्था न होने के बारे में भी प्रतिनिधि मंडल ने काफी सारे व्यापारियों द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर नगर आयुक्त को अवगत कराया कि जगह-जगह कूड़ा इकट्ठा हो गया है और नाले नालियों की भी सफाई नहीं हुई है और निवेदन किया की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहन का संचालन किया जाना चाहिए और नाले नालियों की सफाई और अन्य स्थानों पर इकट्ठे हो गए कूड़े करकट की सफाई की समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
उपरोक्त सभी समस्याओं को डॉ.नितिन गौड़ आई.ए.एस. नगर आयुक्त ने बड़े ही ध्यान से सुना और तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन द्वारा दिशा निर्देश पारित कर दिए और सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि लोहा मंडी क्षेत्र का वह स्वयं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ शीघ्र ही दौरा करेंगे और सभी समस्याओं का निराकरण और समाधान शीघ्र कराने का प्रयास करेंगे ।
बड़े ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक संपन्न हुई,डॉ.अतुल कुमार जैन ने गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के समस्त पदाधिकारियों की ओर से और सभी व्यापारियों की ओर से नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़ का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया,और आशा व्यक्ति की कि जिस तरह से आश्वासन दिया गया है निर्माण और विकास के उपरोक्त कार्य शीघ्र ही लोहा मंडी में कराए जाएंगे।
आज के प्रतिनिधि मंडल में डॉ. अतुल कुमार जैन,अविनाश चंद्र,राजकुमार अग्रवाल, अमरीश जैन बंटू,सतीश बंसल, और मोहनलाल इत्यादि उपस्थित रहे