मैनुअल के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था पर निगम का जोर, स्वास्थ्य विभाग ने शहर की सड़कों को किया धूल मुक्त
— Wednesday, 20th November 2024वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए गाजियाबाद नगर निगम सड़कों पर कार्य में जुटा दिखाई दे रहा है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार मैनुअल के साथ-साथ मैकेनाइज्ड सफाई व्यवस्था पर भी बोल दिया जा रहा है जहां सफाई मित्र वार्ड के भीतर झाड़ू लगा रहे हैं इकट्ठे हुए कूड़े को भी तुरंत उठाने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए गाजियाबाद नगर निगम मुख्य मार्ग को भी धूल मुक्त बना रहा है रोड स्विपिंग मशीन के माध्यम से सड़कों को धूल मुक्त बनाया जा रहा है इसके उपरांत मार्गो पर पानी का छिड़काव भी जारी है, अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी स्वास्थ्य अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शहर को धूल मुक्त बनाने तथा पानी के छिड़काव की ही कार्यवाही चल रही हैl
स्वास्थ्य, निर्माण, जलकल तथा उद्यान विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वायु गुणवत्ता सुधार के लिए कार्य कर रहे हैं, भोपुरा से होते हुए शालीमार गार्डन शालीमार गार्डन से मोहन नगर तथा मोहन नगर से हिंडन एयर फोर्स तक रोड स्वीपिंग तथा पानी के छिड़काव का कार्य कराया गया, मोहन नगर से वसुंधरा वैशाली होते हुए कौशांबी तक रोड स्वीपिंग तथा पानी छिड़काव का कार्य कराया गया, मोहन नगर से हिंडन घाट तक तथा हिंडन घाट से होते हुए इंदिरापुरम के क्षेत्र में भी रोड स्वीपिंग तथा पानी छिड़काव का कार्य कराया गया, हिंडन घाट से मेरठ रोड ठाकुरद्वारा तक सड़कों को धूल मुक्त करते हुए पानी छिड़काव कराया गया, ठाकुरद्वारा से लाल कुआं तक तथा ठाकुरद्वारा से हापुर चुंगी तक सड़कों को धूल मुक्त करते हुए पानी छिड़काव कराया गया, हापुर चुंगी से गोविंदपुरम चिरंजीव विहार सेक्टर 23 संजय नगर में कवि नगर के क्षेत्र में अभियान के रूप में रोड स्वीपिंग का कार्य करते हुए पानी छिड़काव कराया गया, मेरठ मोड़ से सिद्धार्थ विहार होते हुए nh 9 तक, सिद्धार्थ विहार से प्रताप विहार तक रोड स्वीपिंग में पानी छिड़काव का कार्य किया गया l राज नगर एक्सटेंशन व अन्य आसपास के क्षेत्र में भी सड़कों को धूल मुक्त किया गया, मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक मार्गों में भी अभियान के रूप में गाजियाबाद नगर निगम मैन्युअल तथा मैकेनाइज्ड तरीके से सड़कों को धूल मुक्त करने का कार्य कर रहा है जिसमें नेहरू नगर अशोक नगर, राजेंद्र नगर, लाजपत नगर, लोहिया नगर, आरडीसी राज नगर, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, व अन्य आंतरिक क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सुधार हेतु तेजी से कार्य चल रहा है l
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा जहां गाजियाबाद नगर निगम के समस्त विभागों को वायु गुणवत्ता सुधार के लिए विशेष कार्य करने के निर्देश दिए हैं वहीं दूसरी ओर शहर वासियों को अपने घरों के आसपास पानी का छिड़काव करने की अपील भी की गई है नगर आयुक्त द्वारा, अनावश्यक रूप से आग लगाने तथा धुंआ न करने की अपील की गई है, साथ ही बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने के लिए भी अपील की गई है, जन सहयोग से गाजियाबाद नगर निगम वायु गुणवत्ता सुधार के लिए प्रयासरत है शहर वासियों को गाजियाबाद नगर निगम का सहयोग करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपील की गई है, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है इसके अलावा शहर वासियों को जागरूक रहने के लिए भी अपील की जा रही हैl