आनंद विहार बस अड्डे से लेकर कौशांबी वैशाली तक चला निगम का अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान
— Friday, 13th December 2024गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत सड़कों को खाली करने का कार्य तेजी से चल रहा है जिसमें अवैध रूप से लगे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है वसुंधरा जोन अंतर्गत अभियान चलाया गया लगभग 32000 की वसूली की गई आनंद विहार बस अड्डे से लेकर कौशांबी तथा वैशाली में अभियान चलाया गया विजयनगर जोन अंतर्गत जोनल प्रभारी द्वारा मार्गो को खाली कराया गया तथा 20000 की वसूली की गई इसी क्रम में कवि नगर जोन अंतर्गत कलेक्टरेट रोड कचहरी के बाहर अवैध अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया गया 30000 की वसूली की गईl जोनल प्रभारी की उपस्थिति में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा कवि नगर विजयानगर तथा वसुंधरा जोन अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया 82000 की वसूली हुईl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को गति दी जा रही है जोनल प्रभारी क्षेत्र भ्रमण करते हुए अवैध अतिक्रमण को हटा रहे हैं क्षेत्रीय निवासियों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का मनोबल बढ़ाते हुए उनका धन्यवाद भी किया जा रहा हैl