गौ वंशों का निगम रख रहा है विशेष ध्यान, वहीं गौ प्रेमियों में भी गौ सेवा को लेकर उत्साह– नगर आयुक्त
— Saturday, 9th November 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम की नंदिनी पार्क गौशाला में गाय का पूजन कर गोपाष्टमी मनाई गई, निगम अधिकारियों सहित गो प्रेमियों ने भी पहुंचकर गाय का पूजन किया, गौ माता को गुड खिलाकर माल भी पहनाई गई तथा तिलक किया गया l
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार इस बार गोपाष्टमी पर्व भव्य रूप से मनाया गया दीपावली के तरह ही नंदिनी पार्क गौशाला को दीपों से सजाया गया विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया इसी के साथ-साथ गौ प्रेमियों ने उत्साह पूर्वक गोपाष्टमी मनाई सभी गोवंशों को अपने हाथ से गुड़ खिलाया तथा वहां कार्य करने वालों को मिठाई भी बांटी गई मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष भी उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त के नेतृत्व में गोवंशों के रहने के स्थान पर विशेष रूप से उत्सव मनाया जा रहे हैं जो की सराहनीय हैं, शहर में गोवंश का पूजन करने वालों के द्वारा भी नंदिनी पार्क गौशाला पहुंचकर गोवंशों की सेवा भी की जा रही है मौके परउप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे, नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम नंदिनी पार्क गौशाला में बेहतर व्यवस्थाओं के साथ जुटा हुआ है इसी के साथ देखने में आ रहा है गौ प्रेमी भी गौ सेवा को लेकर विशेष रूप से गोवंशों का ध्यान रख रहे हैं जो की सराहनीय हैं l