12 करोड़ की लागत से निगम औद्योगिक क्षेत्र की बना रहा है 8 सड़के, नगर आयुक्त ने चल रहे कार्यों का लिया जायजा
— Tuesday, 27th February 2024सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड के फंड से गाजियाबाद नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के सुधार पर विशेष कार्यवाही कर रहा है, जिसके क्रम में वसुंधरा जोन के अंतर्गत 6 सड़कों पर तेजी से कार्य चल रहा है तथा कवि नगर और विजयनगर जोंन की सड़क भी इसमें शामिल की गई थी जिनका कार्य पूर्ण हो चुका है, लगभग 12 करोड़ की लागत से गाजियाबाद नगर निगम द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की आठ सड़कों पर कार्य कराया गया नगर आयुक्त द्वारा वसुंधरा जोन के अंतर्गत चल रहे सड़क सुधार के कार्यों का मौके पर औचक निरीक्षण किया गयाl
मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी द्वारा बताया गया कि नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार सेंट्रल पॉल्यूशन बोर्ड से प्राप्त धनराशि से, वार्ड संख्या 24 बुलंदशहर औद्योगिक क्षेत्र की 120 मी रोड का निर्माण हो चुका है, विजयनगर वार्ड संख्या 25 के अंतर्गत कोट गांव फाटक के पास 795 मी सड़क का कार्य भी पूर्ण हो चुका है, वसुंधरा जोन के अंतर्गत कार्य प्रगति पर है जो कि शीघ्र ही पूर्ण हो जाएंगे नगर आयुक्त महोदय द्वारा चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया, मौके पर कार्य चल रहा था तथा चल रहे कार्यों से संतुष्ट मिलेl
नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग के कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र पर चल रहे सड़क सुधार के कार्यों का जायजा लिया गया, श्रीट्रान वाली सड़क लगभग 430 मी, अपट्रान वाली सड़क लगभग 340 मी, झंडापुर रोड अमृत स्टील वाली रोड, लगभग 1000 मी, यद गैस एजेंसी वाली रोड लगभग 240 मी, दिल्ली प्रेस रास्ता वाली रोड लगभग 520 मी, साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की डी ब्लॉक की रोड लगभग 650 मी पर तेजी से कार्य चल रहा है अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं, नगर आयुक्त द्वारा क्वालिटी का खुद भी जायजा लिया तथा कार्य को तेजी से करने के निर्देश दिए शहर को धूल मुक्त बनाने पर गाजियाबाद नगर निगम लगातार प्रयास है जिसके क्रम में औद्योगिक क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों पर *पेचवर्क, गड्ढा मुक्त, डांस का कार्य, इंटरलॉकिंग का कार्य, सड़कों का मरम्मत का कार्य, लगातार चल रहा है*l निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग से अवर अभियंता गंगवार अधिशासी अभियंता देशराज, सहायक अभियंता अनूप शर्मा, संबंधित फर्म का ठेकेदार, तथा अन्य निर्माण की टीम उपस्थित रहीl