
निगम ने सूखा कूड़ा निस्तारण के साथ-साथ सृजित की आय, नगर आयुक्त ने इंदौर में दिया प्रेजेंटेशन देश भर के नगर निकायों ने की सरहाना
— Wednesday, 22nd January 2025*नगर आयुक्त गाजियाबाद ने इंदौर मे आयोजित कार्यशाला के दौरान देशभर के नगर निकायों को सिखाया सुखा कचरा निस्तारण का पाठ*
*प्रदेश का पहला नगर निगम गाजियाबाद, सूखे कूड़े के निस्तारण के साथ-साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को बनाया स्वावलंबी- नगर आयुक्त*
म्युनिसिपल कमिश्नर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर पहुंचकर गाजियाबाद में किये जा रहे सुखा कचरा निस्तारण की कार्य प्रणाली को साझा किया गया, कार्यक्रम में लगभग 13 राज्यों के विभिन्न निकायों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनके बीच गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए जा रहे सुखा कचरा निस्तारण को लेकर प्रेजेंटेशन दी गई जिसकी सरहाना हुई, तथा गाजियाबाद नगर निगम की सूखा कचरा निस्तारण प्रणाली से आय का सृजन होना प्रशंसनीय रहा, जिसको अपनाने के लिए अन्य नगर निकायों ने भी रुचि दिखाई, मौके पर जोधपुर, कन्याकुमारी, अलवर, चंडीगढ़ व अन्य निकायों के नगर आयुक्त उपस्थित रहेl
नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि आई आई एम ए इंदौर में कचरा निस्तारण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें उत्तर प्रदेश की तरफ से गाजियाबाद को सुखा कचरा निस्तारण के साथ-साथ सृजित आय पर प्रेजेंटेशन देने के लिए भेजा गया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 3 करोड़ 50 लाख का रेवेन्यू भी सुखा कचरा निस्तारण के साथ-साथ बनाया गया, जो कि प्रदेश में पहला नगर निगम है जिसके द्वारा इस प्रकार की कार्यप्रणाली अपनाई गई जिसका 25% स्वीपर वेलफेयर फंड में इस्तेमाल के लिए सफाई मित्रों को लाभ दिलाने हेतु sop भी तैयार की गई, शहर में रेत मंडी तथा सिहानी में एमआरएफ भी स्थापित किए गए जिसके माध्यम से सूखा कचरा अलग करते हुए रीसाइकिलेबल कचरे को इस्तेमाल में लिया गया तथा जिससे आय का सृजन हुआ, गार्बेज फैक्ट्री में भी अधिकारियों की मॉनिटरिंग में सूखे कचरे के निस्तारण की कार्यवाही तेजी से चल रही हैl इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पाइप बनाने की कार्य प्रणाली को भी तेजी दी जा रही है, शहर हित में लगातार कार्य करने के क्रम में ही विकल ट्रैकिंग मॉनिटरिंग सिस्टम का सेटअप भी किया गया जिससे शहर को भी लाभ मिला तथा निगम द्वारा शहर के कचरे को पृथक्करण करने में आसानी रही, कार्बन क्रेडिट पर भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा रिवेन्यू सृजन करने का कार्य किया जा रहा है जो की सराहनीय है जिसके क्रम में लिगसी वेस्ट के निस्तारण के साथ-साथ मियांवकी पद्धति से प्लांटेशन को भी बढ़ावा मिला, जिसकी क्रम में मीथेन गैस कम हुई हैl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को स्वावलंबी भी बनाया जा रहा है जिसकी प्रशंसा देश भर में हो रही है नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में हर घर को कचरा पृथक्करण के लिए भी जागरूक किया जा रहा है जिसको रफ्तार देते हुए गाजियाबाद नगर निगम योजना के क्रम में सूखे कचरे का निस्तारण बेहतर तरीके से कर रहा है जिसमें निगम को आए भी मिल रही है नगर आयुक्त द्वारा पहले दिल्ली में भी प्रेजेंटेशन दी गई जो की सफल रही इसके बाद इंदौर में भी देश के कोने-कोने तक गाजियाबाद का नाम सूखे कूड़े निस्तारण में पहुंचा है जो की सराहनीय हैl