मिड डे मील परोसे दूध को पीने से 25 बच्चों की हालत बिगड़ी
— Wednesday, 20th September 2023गाजियाबाद। लोनी कस्बे के प्रेम नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील में आए दूध को पीने के बाद करीब 25 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। इन्हें पेट में दर्द, चक्कर और उल्टियां आने की शिकायत हुई तो तुरंत लोनी के PHC और CHC में भर्ती कराया गया है। 9 बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। बाकी बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं। जिसके बाद स्कूल के बाहर पेरेंट्स ने हंगामा किया।।
परिजनो का आरोप था कि घटिया क्वालिटी का दूध बच्चों को टीचर्स बांट रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अस्पताल में बच्चों का हाल जाना। सीएमओ ने दूध का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजने की बात कही है।
17 जुलाई को ही वार्ड पार्षद नगमा और इसी प्राथमिक विद्यालय की रसोइया सन्नो ने खराब मिड-डे मील को लेकर गाजियाबाद DM को एक लेटर भेजा था। इसमें सन्नो ने बताया था कि वह इस स्कूल में रसोइया के तौर पर पांच साल तक मिड-डे मील का खाना बनाती रही है। बच्चों के लिए 6 किलो दूध आता था और उसमें 10 से 15 लीटर पानी मिलवाया जाता था। स्कूल का स्टाफ उनसे रोटी कम, चावल ज्यादातर बनवाता था। इसमें भी सूड़ी और कीड़े होते थे। एक बार पहले भी चावल-आलू में कीड़े निकले तो कुछ बच्चों की तबियत खराब हो गई थी। शिकायत करने पर प्रधानाचार्य ने उल्टा बच्चों को ही धमकाया था।