गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विकास पथ स्थित मुख्यालय के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया
— Wednesday, 2nd October 2024राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 155 वीं जयन्ती तथा भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 120 वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के विकास पथ स्थित मुख्यालय के प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सचिव-गा0वि0प्रा0, अपर सचिव, वित्त नियंत्रक, विशेषकार्यधिकारी-प्रथम, प्रभारी-मुख्य अभियन्ता, मुख्य नगर नियोजक, अधिशासी अभियन्तागण, सहायक अभियन्तागण, अवर अभियन्तागण, पुलिस अधीक्षक व पुलिस स्टाफ के साथ-साथ समस्त प्राधिकरण कर्मचारी भी उपस्थित रहे। समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यार्पण करते हुए किया गया। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण व समस्त स्टाफ द्वारा उक्त समारोह में प्रतिभाग किया गया। अनावरण एवं माल्यार्पण के पश्चात् रामधुन का सामूहिक गायन किया गया। तत्पश्चात् अपर सचिव श्री प्रदीप कुमार सिंह, वित्त नियंकत्र श्री अशोक कुमार वाजपेयी, प्रभारी मुख्य अभियन्ता श्री मानवेन्द्र कुमार सिंह एवं सचिव श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त महापुरूषों के जीवन के आदर्शों एवं मूल्यों का अनुसरण करने व उनके विचारों को अपनाते हुए संस्था के प्रति अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा से किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। समारोह का समापन सूक्ष्म जलपान एवं मिष्ठान वितरण कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ।