हिंडन रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी कार, हादसे में बुझ गए तीन घर के चिराग़
— Friday, 11th February 2022गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा में देर रात हुए दर्दनाक हादसे में तीन घरों के दीये बुझ गए. जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार स्कोडा कार रेलिंग तोड़कर हिंडन नहर में जा घुसी. कार में तीन दोस्त सवार थे और हादसे में तीनों की मौत हो गई। कार सवार युवक खोड़ा क्षेत्र से इंदिरापुरम के एक फार्महाउस में अपने दोस्त की बहन की शादी में आया था। वह शादी से लौट रहा था और अचानक यह दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन दोस्तों की नहर में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने तुरंत क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। तीनों दोस्तों की पहचान दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी निवासी सोनू पुत्र शंकर, दीपक विहार निवासी देव गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता और अलीगढ़ निवासी ललित पुत्र नरेश के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।