वृहद रूप से चल रहा है अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान, मोहन नगर विजय नगर सहित सिटी तथा कवि नगर में हुई कार्यवाही
— Monday, 16th December 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार पांचो ज़ोन अंतर्गत अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर चल रहा है मोहन नगर जोन अंतर्गत कटोरी मिल के आसपास अवैध अतिक्रमण हटाया गया तथा 40000 की वसूली की गई सिटी जोन अंतर्गत पटेल नगर पुराना बस अड्डा आसपास अवैध अतिक्रमण हटाया गया 231500 की वसूली हुई इसी क्रम में विजयनगर अंतर्गत शिवपुरी में भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई कवि नगर जोन अंतर्गत राजनगर सेक्टर 10 तथा सेक्टर 14 में अवैध अतिक्रमण हटाते हुए 55000 की वसूली की गई साथ ही साथ शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए भी जन-जन को जागरूक किया गया हैl
गाजियाबाद नगर निगम जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुए शहर हित में कार्य कर रहा है व्यापारी वर्ग का भी निगम को सहयोग प्राप्त हो रहा है मार्गों को खाली करने तथा आवागमन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं जो की सराहनीय है अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम की टीम जुर्माना वसूलने की कार्यवाही भी कर रही है नगर आयुक्त द्वारा लगातार शहर वासियों से तथा बाजारों में दुकानदारों से शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की जा रही हैl