शानदार रही निगम की व्यवस्था, महापौर तथा नगर आयुक्त ने निगम द्वारा आयोजित कांवड़ शिविर व भंडारे का किया समापन
— Saturday, 15th July 2023नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम की टीम कावड़ की व्यवस्था में लगी रही, *मंदिरों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, कांवड़ शिविरों में सफाई व्यवस्था, शौचालयों की व्यवस्था, कावड़ यात्रा के दौरान मार्गों पर सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व अन्य तैयारियां जो कि विशेष रूप से कांवड़ मेले के दौरान की गई थी* सभी बेहतर रही जिनकी सराहना शहर के गणमान्य नागरिकों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा की गईl
कांवड़ मेले के दौरान अन्य व्यवस्थाओं के साथ-साथ नगर निगम परिवार द्वारा साईं उपवन में कांवड़ सेवा शिविर तथा भंडारे का आयोजन भी किया जिसका समापन महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा किया गया, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित भंडारे की व्यवस्था 6 दिन रही जो कि 24 घंटे की व्यवस्था रही जिसमें शिवभक्त कांवड़ियों हेतु नहाने धोने व विश्राम की व्यवस्था भी गाजियाबाद नगर निगम द्वारा की गई l