क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर चीनी का शत प्रतिशत वितरण अंत्योदय राशन कार्ड धारकों में कराना सुनिश्चित करेंगे।
— Tuesday, 2nd March 2021जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर चीनी का शत प्रतिशत वितरण अंत्योदय राशन कार्डधारकों में कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद समस्त उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर पहले ही चस्पा करा दें कि केवल अंत्योदय राशन कार्डधारकों को ही चीनी का वितरण किया जायेगा -
डॉ सीमा, जिला पूर्ति अधिकारी वितरण के समय कार्डधारकों में भ्रम की स्थिति पैदा न हो जिला पूर्ति अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी गाजियाबाद डॉ सीमा ने जानकारी देते हुए बताया है कि शासन की मंशा के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आवश्यक वस्तुओं के साथ चीनी का वितरण माह मार्च, 2021 में केवल अंत्योदय राशन कार्डधारकों में रू -18 प्रति किग्रा प्रति कार्ड की दर से त्रैमास जनवरी, फरवरी, मार्च, 2021 के लिए 03 किग्रा प्रति अंत्योदय कार्ड की दर से मार्च माह की दिनांक 05.03.2021 को प्रारम्भ होने वाले वितरण चक्र में किया जायेगा।
जिसके लिये अंत्योदय राशन कार्डधारक को 54 रूपये 03 किग्रा चीनी का उचित दर विकेता को देना होगा। समस्त उचित दर विक्रेता अपनी दुकान पर पहले ही चस्पा करा दें कि केवल अंत्योदय राशन कार्डधारकों को ही चीनी का वितरण किया जायेगा, जिससे वितरण के समय कार्डधारकों में भ्रम की स्थिति पैदा न हो। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर चीनी का शत प्रतिशत वितरण अंत्योदय राशन कार्डधारकों में कराना सुनिश्चित करेंगे।