राशन डीलर फेडरेशन प्रोटेस्ट ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी मांगों के लिए ज्ञापन दिया।
— Tuesday, 27th April 2021गाजियाबाद में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन से जुड़े राशन कोटेदारों ने गाजियाबाद जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कोटेदारों ने मांग की है कि ईपोस्ट मशीन के जरिए लोगों को अनाज का वितरण ना किया जाए ।क्योंकि ईपोस्ट मशीन से कोटेदार और खरीदार को अपना थम इम्प्रेशन लगाना होता है । और बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद इन लोगो मे डर का माहौल है कि बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण ईपोस्ट मशीन के जरिए राशन वितरण करने वाले कोटेदारों (राशन डीलर) और राशन लेने, आने वाले लोगो मे फैल सकता है।
बीते साल मार्च 2020 में जब से कोरोनावायरस देश में पहुंचा है तभी से कोटेदार इस बात की मांग कर रहे हैं कि ईपोस्ट मशीन को फिलहाल रोक दिया जाए क्योंकि ईपोस्ट मशीन के जरिए कोटेदार के साथ-साथ खरीदने वाले को भी अपना अंगूठा लगाना पड़ता है जिसके जरिए संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो जाता है ऐसे में लगातार कोटेदार और उनकी एसोसिएशन की मांग है कि इस मशीन के जरिए राशन वितरण के बजाय राशन की दुकानों पर किसी अधिकारी की नियुक्ति की जाए जिसकी निगरानी में राशन वितरण किया जाए । ताकि लोगो और राशन डीलरों को संक्रमण से बचाया जा सके । हालांकि इस ईपोस्ट मशीन के इस्तेमाल पर फौरी तौर पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर पहले भी फेडरेशन प्रदर्शन कर चुका है लेकिन पहले उस पर कोई निर्णय नहीं हुआ लेकिन इस बार 2021 में एक बार फिर से कोरोना की महामारी ने एक विकराल रूप लिया है और इस बार संक्रमण की बढ़ती दर डराने वाली है जिसके बाद एक बार फिर से कोटेदारों ने अपनी आवाज उठाते हुए ईपोस्ट मशीन के इस्तेमाल पर रोक लगाये जाने की मांग फिलहाल की है । गाजियाबाद राशन फेडरेशन से जुड़े लोगों का कहना है कि मशीन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के साथ ही प्रशासन की तरफ से एक अधिकारी की नियुक्ति की जाए और उसके सामने राशन का वितरण हो ताकि पारदर्शिता भी बनी रहे और संक्रमण फैलने से भी लोगों को बचाया जा सके । इसके लिए एक ज्ञापन भी गाजियाबाद डीएम कार्यालय में सौपा गया है । और मांगे न माने जाने पर हड़ताल करने की बात भी फेडरेशन से जुड़े लोग कह रहे हैं।