रात्रि में नगर आयुक्त ने अस्थाई रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण, जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण
— Saturday, 4th January 2025*अस्थाई रैन बसेरों में हीटर की संख्या बढ़ाएं अधिकारी-नगर आयुक्त*
गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा प्रतिदिन प्रात काल के साथ-साथ रात्रि कालीन निरीक्षण भी किया जा रहा है रात्रि निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा अस्थाई रैन बसेरे का जायजा लिया गया, साथ ही जरूरतमंदों को नगर आयुक्त द्वारा मौके पर कंबल वितरण भी किए गए, ठंड के बढ़ते कदम देखते हुए भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा अस्थाई रेन बसेरा में हीटर की संख्या बढ़ाने के लिए प्रभारी नजारत डॉक्टर अनुज को निर्देशित किया गया, मौके पर मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी व अन्य टीम उपस्थित रहीl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्थाई रेन बसेरा के अलावा आवश्यकता को देखते हुए अस्थाई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं जिनकी संख्या पहले 6 थी, जो कौशांबी बस अड्डा, पैसिफिक मॉल कौशांबी, रोडवेज बस अड्डा मोहन नगर, रेलवे स्टेशन साहिबाबाद, डबल टंकी मिर्जापुर, हापुर रोड, फ्लाईओवर के नीचे स्थापित है किंतु बढ़ती ठंड को देखते हुए तथा आवश्यकता को देखते हुए 01 अस्थाई रैनबसेरा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद पर भी बनाया गया है वर्तमान में 7 अस्थाई रैन बसेरे बने हुए हैं सभी रेन बसेरों में हीटर की व्यवस्था है, बाहर अलाव की व्यवस्था भी प्रतिदिन कराई जा रही है, जिसका लाभ निराश्रितों को मिल रहा हैl
नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशन गाजियाबाद तथा रोडवेज बस अड्डा मोहन नगर के बाहर बने अस्थाई रैन बसेरे का जायजा लिया गया ठंड को देखते हुए हीटर की संख्या एक से बढ़कर दो करने के लिए भी निर्देशित किया गया सभी अस्थाई रैन बसेरे के बाहर, सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड भी है तथा पानी आपूर्ति हेतु पानी के टैंकर मोबाइल टॉयलेट भी लगाए गए हैं, भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन गाजियाबाद बस अड्डा गाजियाबाद व अन्य सार्वजनिक स्थलों का जाएजा रात्रि में नगर आयुक्त द्वारा लिया गया, जरूरतमंदों को मौके पर कंबल भी वितरित किए गएl