नई दिल्ली में हुआ द ग्रेट इंडियन सिगिंग अवॉर्ड शो सीजन 3 का भव्य आयोजन

आबी प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले दा ग्रेट इंडियन सिगिंग अवॉर्ड शो सीजन-3 का भव्य आयोजन लोधी रोड़ स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर के सभागार में किया गया। योगेश मलिक, शालू राठी व इंद्रपाल सिंह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ऐशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एण्ड टेलीविजन के फाउंडर प्रेजिडेंट प्रोफेसर डॉ संदीप मारवाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में विवेकानंद योगाश्रम के प्रमुख आचार्य डॉ विक्रमादित्य, लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, मलिक म्यूजिक इवेंट्स के डायरेक्टर संजय मलिक, फे़स ग्रुप के चेयरमैन डॉ मुश्ताक अंसारी, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन जाकिर खान, मॉडल शैली बिन्द्रा, भाजपा नेता अमित चौधरी, टोरस ग्रुप के चेयरमैन विनय चौधरी, एयूजीपी, यूएस के एम्बेसडर पवन कुमार पटेल, असिस्टेंट कमीशनर जीएसटी दुली चंद, राजेश बत्रा, मॉडल एक्टर सार्थक चौधरी, मिसेज़ यूनिवर्सल नार्थ इंडिया मिसेज़ इंडिया 2016 कविता विरमानी, फ़ैशन डिज़ाइनर श्वेता चुग, संजय नारायण, हुमेरा अंसारी, सविता अरोड़ा, धर्मेन्द्र तोमर, अंकिता पाठक, शफीकुर्रहमान, पूनम सिंह, सीमा डोगरा व गर्म धर्म ग़ाज़ियाबाद के प्रमुख राजेश भाटिया को भी विशेष अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉ  इमरान द्वारा किया गया। अयाज़ परफ़्यूम दरियागंज की ओर से सभी मेहमानों को उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम को यादगार बनाने में योगेश मलिक, इंद्रपाल सिंह, समर खान, मोमिता तालुकदार, अमित पाठक, अरविंद शर्मा, सोनू चंदेल, सुनीता अग्रवाल, डा ताहिर हुसैन, राजन अय्यर, पायल कक्कड़, किरण कश्यप, शंकर लाल, डॉ एसपी मिश्रा, हरवीर राजोरा, कल्पना सैनी रावत, परमिन्द्र चड्ढा, तेपाल सिंह, तिलक खेरा, हरविन्द्र मलिक, डॉ सुवैश तोमर, शिवानी चोपड़ा, मनिता कौर व पवन शर्मा आदि गायकों और  डोरेमी बैंड के साजिंदों की भूमिका रही।  इस अवसर पर नेशनल अवॉर्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, नीतू सहगल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook