गाजियाबाद यातायात पुलिस ने आज नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान काटने का अभियान चलाया।
— Wednesday, 10th March 2021गाजियाबाद यातायात पुलिस द्वारा आज बिना डीएल, बिना बीमा, विपरीत दिशा में वाहन चलाना, तीन सवारी, काली फिल्म, नो पार्किंग के विरुद्ध अभियान चलाकर ज़िले में चालान काटने का अभियान चलाया।
अगर चालानों की संख्या की बात की जाये तो बिना डीएल वालो के कुल 39 वाहनों के चालान किये गए, बिना बीमा के कारण कुल 18 वाहनों के चालान किये गए, विपरीत दिशा में वाहन चलाने के कुल 26 वाहनों के चालान किये गये, तीन सवारी के कुल 08 वाहनों के चालान, काली फिल्म के कुल 12 वाहनों के चालान नो पार्किंग के कुल 58 वाहनों के चालान आज यातायात पुलिस ने किये।
इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 564 वाहन चालकों के चालान करते हुए कुल 90000 रुपये शमन शुल्क वसूल किया एवं बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट (यू पी 37 आदि के) के संचालन के कारण कुल 11 वाहन को सीज किया।