आई. टी. एस. मोहननगर गाजियाबाद में प्रसिद्ध प्रतियोगिता “क्विज व्हिज - 2024” के ग्यारहवें संस्करण का भव्य समापन

आई. टी. एस. मोहननगर, गाजियाबाद परिसर में ग्यारहवें  “ क्विज- व्हिज ” कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले का भव्य आयोजन आज 6 दिसम्बर 2024 को किया गया I ज्ञातव्य हो कि दिल्ली - एन. सी. आर क्षेत्र, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, हापुड़, मेरठ, बागपत, गौतमबुद्ध नगर आदि क्षेत्रों के स्कूलों के 11 वीं  व् 12 वीं  कक्षा के मेघावी एवं प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने एवं उनके उत्साहवर्धन के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन सन 2011से किया जा रहा है जिसमे इस वर्ष प्रथम चरण में लगभग 300 स्कूलों के लगभग 30,000  छात्रों ने भाग लिया I 
आज हुए ग्रैंड फिनाले का औपचारिक उद्घाटन आई.टी.एस. मोहननगर गाजियाबाद के “चाणक्य प्रेक्षागृह”में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में  कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, गाजियाबाद की मेयर श्रीमती सुनीता दयाल, गाजियाबाद के वर्तमान विधायक श्री संजीव शर्मा, गाजियाबाद के जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह, आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, आईटीएस ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, आई.टी.एस. (यू.जी. कैंपस) के निदेशक डॉ. सुनील कुमार पांडेय एवं यू. जी. परिसर की उपप्रधानाचार्या प्रो. नैंसी शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के चरणों में द्वीप प्रज्वलित कर किया I 

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित श्रीमती सुनीता दयाल ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है तो इन प्रतिभावान छात्रों को आगे आने के लिए इनको अवसर प्रदान करने की I इसी आवश्यकता को ध्यान में रख कर आई टी एस कॉलेज द्वारा सन 2011 से क्विज-व्हिज प्रतियोगिता के लिए किये जा रहे सभी प्रयास सराहनीय हैं I उन्होंने इस अवसर पर प्रतिष्ठित विद्यालयों से चुनकर आये सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और अपनी शुभकामनाएं प्रदान की I 

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार में  कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने अपने सम्बोधन मे छात्रों को सुभकामनाएँ देते हुए शिक्षण संस्थाओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया और बताया की कैसे केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर देश को विकसित देश बनाने की दिशा मे तेजी से कार्य कर रही है I 

गाजियाबाद के वर्तमान विधायक श्री संजीव शर्मा ने अपने सम्बोधन में आई. टी. एस. मोहननगर द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए सभी प्रतियोगी छात्रों को बधाई दी और कहा कि आप सब इस देश का सुनहरा भविष्य हैं इसलिए मैं आशा करता हूँ कि कर्तव्य एवं अनुशासन के पथ पर चलते हुए आप सब भारत देश एवं हमारी संस्कृति को पूरी दुनिया में अनुसरणीय व् अग्रणी बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे I 
विशिष्ट अथिति के रूप मे उपस्थित गाजियाबाद के डी एम् इंद्र विक्रम सिंह ने छात्रों को अपने जीवन के अनुभव साझा किये और विषम परिस्थितिओं मे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया I

आईटीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा एवं आईटीएस ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में निरंतर परिश्रम करते रहें और अपने माता पिता, शिक्षकों व् बड़ों का आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़ते रहें I

आईटीएस यू जी कैंपस के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पांडेय ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के इस प्रतिस्पर्धापूर्ण वातावरण में आपको निरंतर अनुशासन के साथ कड़ी मेहनत करते रहना होगा निश्चय ही आपको सफलता प्राप्त होगी  इस अवसर पर आईटीएस यू जी कैंपस की उपप्रधानाचार्य प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जीवन में दूरदर्शिता के साथ बेहतर रणनीति सफलता में सहायक होती है I

6 दिसम्बर 2024 को हुई फाइनल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न क्षेत्रों के स्कूलों में डी.पी.एस., सैंट थॉमस, सैंट जेवियर, के एल इंटरनेशनल, छबीलदास, कार्ल हूपर, डी.ए.वी. , इंग्राहम इंस्टिट्यूट  इत्यादि जैसे प्राइवेट व् सरकारी लगभग 300 स्कूलों के लगभग 30,000 छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I 

यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई I प्रथम चरण में प्रत्येक स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता संपन्न करायी गई जिसमे से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 3 प्रथम विजेता चुने गए और इन चुने हुए प्रतिभागियों को द्वितीय स्तर पर आई. टी. एस. संस्थान में " चैंपियंस अनलीश्ड : द अल्टीमेट स्पोर्ट्स एंड लेजेंड्स क्विज़" शीर्षक प्रतियोगिता के लिए चुना गया I

इस प्रतियोगिता में के एल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ के सौर्य सिंह , सात्विक शर्मा एवं प्रियम सिंघल को प्रथम पुरुस्कार स्वरुप रु 51000/- , प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए I सैंट थॉमस स्कूल, गाजियाबाद के मेघा नायर, काव्यांश जोशी एवं हर्ष पांडेय को द्वितीय पुरुस्कार स्वरुप रु. 31000 /-, प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए और हौली एंजेल'स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, साहिबाबाद के उत्सव कुमार झा, अदनान खान एवं यशव सचदेव को तृतीय पुरुस्कार स्वरुप रु 21000 /- , प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए I इसके अलावा 5 विद्यालयों क्रमश: डी एल एफ पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद    के प्रार्थना महरा, गौरांगी मित्तल एवं रिद्धिमा त्यागी, दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल, मेरठ के उत्तम बारगोती, रोहित अदाकि एवं भास्कर सिंह, डॉ बी आर आंबेडकर स्कूल ऑफ़ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, लाजपतनगर, नई दिल्ली  के ईशान यादव, कृष्णा कुमार सिंह एवं छाया, दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ के तनुजा सांगवान, जितिन कुमार एवं देवेश वशिष्ठ तथा सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, गाजियाबाद के उदय सत्यवली, अविनाश भर्ती एवं सौर्य खाती   को आई. टी. एस. -द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा ने प्रत्येक विजेता टीम को सांत्वना पुरुस्कार स्वरुप रु 6000-6000 के चेक , प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए बधाई दी I

इस अवसर पर आई. टी. एस. - द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा, निदेशक (पी. आर.) श्री सुरेंद्र सूद , निदेशक (यू. जी.) डॉ सुनील कुमार पांडेय , उप्रधानचर्या प्रो. नैंसी शर्मा, कार्यक्रम संयोजक प्रो. नूपुर सिद्ध, प्रो आदिल खान, संस्थान के संकाय सदस्यगण एवं छात्र उपस्थित रहें I

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook