संभव में समस्या के तत्काल समाधान पर नगर आयुक्त का किया धन्यवाद
— Tuesday, 12th December 2023गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पंचम तल पर संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ पटेल नगर, कवि नगर, राज नगर, संजय नगर, गोविंदपुरम, लोहिया नगर, चिरंजीव विहार के निवासियों द्वारा अपने क्षेत्र की समस्या संभव के दौरान निगम अधिकारियों के समक्ष रखी, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा प्राप्त समस्याओं के समाधान पर तेजी से कार्यवाही की गईl
संभव के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त ओमप्रकाश द्वारा शिकायतकर्ता तथा संबंधित अधिकारियों के बीच समन्वय बनाते हुए कार्यवाही को कराया समस्याओं के समाधान पर आगंतुकों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम टीम का धन्यवाद भी जताया गया मौके पर, जलकल विभाग से ओम प्रकाश, निर्माण विभाग से ज़ैदी व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रहीl
*संभव के दौरान साहिबाबाद से आई हुई सोमलता मित्तल द्वारा नगर आयुक्त का समस्या के समाधान पर धन्यवाद जताया,* सोमलता मित्तल साहिबाबाद की निवासी हैं जिनके द्वारा अपनी टैक्स संबंधित समस्या नगर आयुक्त की समक्ष रखी जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को निर्देश दिए गए, समस्या का समाधान होने पर गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद प्राप्त हुआ इसी प्रकार अन्य आगंतुकों की समस्याओं पर भी समाधान की कार्यवाही कराई गई जनप्रतिनिधियों का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जो की सराहनीय है, महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में अधिकारी गुणवत्ता पूर्वक कार्यवाही कर रहे हैं जिसकी प्रशंसा पार्षद गणों द्वारा भी की गईl