हॉटस्पॉट क्षेत्र में निरंतर चिकित्सकों की टीम करें दौरा -नगर आयुक्त
— Friday, 18th October 2024नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में जिला मलेरिया विभाग तथा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बैठक की गई, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, समस्त जोन के एस एफ आई, डॉ अमित विक्रम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी जे के मिश्रा व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रहीl
हॉटस्पॉट चिन्हित करते हुए अधिक से अधिक फॉगिंग का कार्य तथा मानक की अनुरूप निर्धारित मात्रा में एंटी लारवा छिड़काव का कार्य करने हेतु नगर आयुक्त द्वारा संबंधित टीम को निर्देश दिए गए इसी क्रम में जिला मलेरिया विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट भी देखी गई, सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए टीम को मलिन बस्ती तथा आंतरिक वार्डों में प्रमुखता से कार्य करने के लिए कहा गया बैठक में उपस्थित अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव तथा अवनिंद्र कुमार को भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु योजना बनाते हुए जागरूकता कार्यक्रम करने की निर्देश दिए गए l
डेंगू मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से बचाव के लिए शहर वासियों को जागरूक करने की योजना बनाई गई जिसमें स्वास्थ्य प्रहरी सफाई का ध्यान रखने के साथ-साथ शहर वासियों को संचारी रोगों से बचाव के लिए भी जागरूक करें निर्देश दिए गए, होर्डिंग, सोशल मीडिया, व अन्य प्रचार के माध्यमों से जन-जन को स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताने के लिए भी जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया, सभी वार्डों के पार्षदों से सहयोग लेते हुए हर घर तक डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान के रूप में कार्य करने की निर्देश दिएl