बढ़ती ठंड में गोवंशों का रखें विशेष ध्यान, पुख्ता किये जाए सभी इंतजाम- नगर आयुक्त
— Monday, 11th December 2023नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार नंदी पार्क गौशाला मे गोवंशों को ठंड से बचने हेतु कई विशेष प्रबंध किए गए हैं जिसमे अलाव की व्यवस्था, त्रिपाल की व्यवस्था, गुड की मात्रा व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है, आश्रित लगभग 1800 गोवंश जिनका विशेष ध्यान रखा जा रहा हैl
उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉक्टर अनुज द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार गोवंशों के आश्रय स्थल पर ठंड से बचाव हेतु सभी प्रबंध किए गए हैं, इसी के साथ वहां कार्य करने वाले स्टाफ के ठंड से बचाव हेतु कंबल की व्यवस्था भी कराई गई है, समय-समय पर चिकित्सकों की टीम भी जाकर गोवंशों का चेकअप का कार्य भी कर रही हैl
गाजियाबाद नगर निगम बढ़ती ठंड को देखते हुए गोवंशों की सुविधा हेतु पुख्ता इंतजाम कर रहा है प्रतिदिन निराश्रित गोवंशों को नंदी पार्क गौशाला मे लाकर उनका ठंड से बचाव किया जा रहा है, कई सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही है जो कि सराहनीय हैl