
विद्यार्थियों के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अध्ययन से न केवल आज शहर को स्वच्छता मिलेगी, बल्कि कल भी सुरक्षित होगा-नगर आयुक्त
— Wednesday, 29th January 2025गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में लोहिया नगर हिंदी भवन में गाजियाबाद नगर निगम, शिक्षा विभाग गाजियाबाद तथा चिंतन एनवायरमेंटल रिसर्च और एक्शन ग्रुप के माध्यम से स्वच्छता के ऊपर शहर के स्कूलों के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया जिसमें 80 स्कूलों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया, सभी स्कूलों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाए उपस्थित 110 शिक्षकों से चर्चा की गई, सभी शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए गीला कचरा प्रबंधन सूखा कचरा प्रबंधन पर चर्चा कीl
नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद के सभी विद्यार्थी सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर अध्ययन करेंगे जिससे न केवल आज शहर को स्वच्छता मिलेगी बल्कि कल भी सुरक्षित होगा, सभी स्कूलों में कचरा पृथक्करण, सिंगल यूज़ प्लास्टिक बहिष्कार, चार रंग की डस्टबिन का उपयोग, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, होम कंपोस्टिंग की की जानकारी विद्यार्थियों को देना बेहद जरूरी है जिसके लिए गाजियाबाद के स्कूलों के साथ सीधा संवाद किया गया सभी स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला भी लगाई जाएगी, विद्यार्थी अपने व्यवहार में स्वच्छता की शिक्षा को लेकर आएंगे जिससे आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छ वातावरण होगा, नई सोच के साथ गाजियाबाद नगर निगम शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाने का प्रयास कर रहा है जो की प्रशंसनीय हैl सेंट थॉमस स्कूल, सन वैली स्कूल, बलभरती स्कूल, होली एंजेल स्कूल, DAV राजेंद्र नगर स्कूल, समस्त कंपोजिट स्कूल, कैलावती स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर, एम एम एच स्कूल, नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी व अन्य नगर निगम की स्कूल की शिक्षिकाएं प्रधानाचार्य व अन्य टीम उपस्थित रहीl
गाजियाबाद नगर निगम से अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव, जिला समव्यक रुचित्यागी, बेसिक शिक्षा विभाग से पूनम शर्मा तथा पवन कुमार भाटी, तथा एसबीएम टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे, चिंतन एनजीओ के सदस्य श्रीजन माथुर द्वारा उपस्थित शिक्षिकाओं को किस प्रकार ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य किया जाना है विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया, उपस्थित शिक्षकों ने अपने अनुभव को भी साझा किया तथा सूखा गीला कचरा के अलावा हानिकारक कचरा तथा ई-वेस्ट के बारे में भी विस्तृत चर्चा कार्यक्रम में की, घर का कचरा किस प्रकार दूसरे के लिए उपयोगी बन सकता है जागरूकता पर भी विचार विमर्श हुआ विद्यार्थियों को भी इसी क्रम में जागरूक करने के लिए कार्य योजना बनाई गई चिंतन टीम से रोनित कुमार गौतम अदिति जोशी बालकिशन निवेदिता व अन्य उपस्थित रहेl