कारगिल विजय दिवस पर भाजपा गाजियाबाद महानगर द्वारा भव्य मशाल यात्रा का आयोजन





भारतीय जनता पार्टी, गाजियाबाद महानगर द्वारा कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर 25 जुलाई की शाम 7 बजे एक भव्य मशाल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा बजरिया गुरुद्वारा, रेलवे रोड से आरंभ होकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल तक निकाली गई।

यात्रा के दौरान घंटाघर पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात हनुमान मंदिर चौपला पर बाबा बजरंगबली का आशीर्वाद लेकर यात्रा ने आगे प्रस्थान किया। नवयुग मार्केट में देशभक्ति की प्रतिमूर्ति स्वतंत्रता सेनानी दुर्गा भाभी की प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए, जिसके बाद शहीद स्थल पर अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा का समापन किया गया।

इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा:
“कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। यह मशाल यात्रा हम सभी को यह स्मरण कराती है कि देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति हमारा कर्तव्य केवल स्मरण तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का निरंतर संकल्प होना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को अपने इन महान नायकों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर होना चाहिए।”

मशाल यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, पूर्व सैनिकों, पार्षदों, भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों की सहभागिता रही। यात्रा का नेतृत्व स्वयं भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने किया। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता, संयोजक श्री कामेश्वर त्यागी, महानगर पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण व पार्षदगण भी उपस्थित रहे।

इस सफल आयोजन के अंत में अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने सभी प्रतिभागियों, कार्यकर्ताओं और नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यात्रा के दौरान पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही,अमरदत्त शर्मा, कामेश्वर त्यागी, सुशील गौतम,बॉबी त्यागी गुंजन शर्मा प्रदीप चौधरी संजीव झा राजीव अग्रवाल संजय रावत, पार्षद कपिल वशिष्ठ गौरव चोपड़ा पंकज भारद्वाज  राम त्यागी अमित रंजन मोनिका पंडिता गजेंद्र चौहान, नीरज त्यागी, विनीत शर्मा, हेमंत त्यागी आदि मौजूद रहे।

About Author

Administrator

मुख्य संवाददाता

Related Articles

`
Get in touch

News India Rights

Phone: +91 9958712797

Email: newsindiarights@gmail.com

Connect with Facebook