सेंट एंजेल्स में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
— Thursday, 19th December 2024सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में बागपत पुलिस के तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, नशा उन्मूलन एवं महिला सुरक्षा आदि विषय पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एस आई यशपाल सिंह, एस आई श्रीमती रमा वर्मा, एसआई सरिता सिंह, प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने दीप प्रज्वालित करके किया। इसके बाद एस आई यशपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति, साइबर सुरक्षा, नारी सुरक्षा, नशा उन्मूलन विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में जानकारी दी । उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं 1076, के वीमेन हेल्पलाइन नंबर 1090, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशु के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102, एंबुलेंस सेवा के लिए 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, अग्निशमन सेवा 101, व साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 आदि के बारे में भी छात्र-छात्राओं को आदि के बारे में भी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू, स्मोकिंग, एल्कोहल एवं मोबाइल फोन के दुरुपयोग से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। सेमिनार में यश राधव, मानसी, गुड्डन, तानिया, खुशी, वैष्णवी, अंशिका, मनीषा, कीर्ति, खुशी जयंत, आयुषी, सिया, ख्वाहिश, भूमिका, अविका, अतिथि, बुलबुल, आरुषि, देव, सिद्धांत, अक्षत, सर्वेश, पीयूष, अक्षित आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हेड कांस्टेबल श्री रजनीश नागर महिला कांस्टेबल रजनी व हीरज एवं स्कूल शिक्षक-शिक्षिकाएं आदित्य, राजीव, आशीष, हनुराज, गीता, निधि, सुमन, ममता आदि उपस्थित रहे।