आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के छात्रों का नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में हुआ चयन - राहुल गोयल
— Sunday, 2nd July 2023कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट परीक्षा के परिणाम के पश्चात जारी हुई मेरिट लिस्ट में आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के 2 और छात्रों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) में दाखिला मिल गया है। क्लैट के माध्यम से डीपीएसजी के छात्र किसना मेहता ने एनएलयू लखनऊ में एडमिशन हासिल किया है एवं एनएलयू मेघालय द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर डीएवी साहिबाबाद की छात्रा हिमाद्रि गिरी का एनएलयू मेघालय में चयन हो गया है। इस सफलता को पाकर दोनों बच्चो ने अपने शहर, परिवार एवं कोचिंग का नाम रोशन कर दिया है।
सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के डायरेक्टर एवं करियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि इन दोनों बच्चो के अलावा क्लैट में मेरिट लाकर आईएमएस कोचिंग गाज़ियाबाद के 3 छात्रों को, जिसमे विवान बाटला को राजीव गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ (एनएलयू पटियाला) व अरुणिमा सिंह एवं आयुषी बालियान दोनों को डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू लखनऊ) में दाखिला मिल चुका है। क्लैट एक्सपर्ट राहुल गोयल ने यह भी बताया कि अभी कुछ खाली सीटों पर एनएलयू में दाखिले बाकी है जिसमे आईएमएस कोचिंग के और भी छात्रों को एनएलयू मिलने की संभावना है। इस अवसर पर लीगल रीजनिंग एक्सपर्ट अनिमेष त्यागी भी छात्रों को बधाई देने के लिए उपस्थित रहे.