आंतरिक वार्डों में भी रात्रि निरीक्षण कर लाइट व्यवस्था सुदृढ़ करें, प्रकाश- नगर आयुक्त
— Thursday, 5th October 2023शहर की प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा वरिष्ठ प्रभारी प्रकाश तथा प्रकाश विभाग की टीम को कड़े निर्देश जारी किए हैं, जिसके क्रम में कार्य की रफ्तार बढ़ती दिखाई दे रही है गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत ऐसे स्थान जहां पर लाइट खराब है उनकी तत्काल मरम्मत कराई जा रही है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा की जा रही हैl
अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा बताया गया कि महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश अनुसार इलेक्ट्रीशियन की उपस्थिति पर लगातार नजर बनाई जा रही है साथ ही लाइट इंस्पेक्टर्स को भी शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक शहर भ्रमण के लिए आदेश दिए गए हैंl
नगर आयुक्त सख्ताई से प्रकाश विभाग के कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं शीघ्र ही लाइटों की व्यवस्था करने के कड़े निर्देश भी टीम को दिए गए हैं, प्रकाश विभाग द्वारा मुख्य मार्गों, चौराहो तथा पार्को के साथ साथ आंतरिक वार्डों में भी प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की कार्यवाही तेजी से चल रही है जिसमें रात्रि में भ्रमण के दौरान लाइट बंद मिलने पर प्रातः लाइट ठीक करने की कार्यवाही पर जोर दिया जा रहा है इलेक्ट्रीशियन को भी अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समय से उपस्थित होने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं जिनकी उपस्थिति भी लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा जांची जा रही हैl