शराब गोदाम पर पथराव, चेक पोस्ट पर तोड़फोड़, दो गिरफ्तार, एक फरार
— Sunday, 16th May 2021गाजियाबाद
के सिहानी गेट के लोहियानगर चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को शराब के नशे में धुत युवकों
ने हंगामा कर दिया. आरोपियों ने पहले चौकी के पास शराब के गोदाम पर पथराव किया और फिर
गोदाम के गेट पर लगे मिनी टेंपो में तोड़फोड़ की. टेंपो चालक विनोद को भी बुरी तरह
पीटा गया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी को चौकी पर ले आए, वहां उन्होंने भी पुलिसकर्मियों
से मारपीट की और मारपीट की. पुलिस ने संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर येलो क्वार्टर
लोहिया नगर निवासी दीपेश उर्फ अक्षय चौधरी
व सदरपुर गांव निवासी मोहित चौधरी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी फरार हो
गया. कर्फ्यू लागू करने के लिए पुलिस के साथ इलाके में कोरोना गश्त पर था। जब वह मेरठ
रोड ओडोगिक क्षेत्र स्थित शराब गोदाम पहुंचे तो शराब गोदाम के गेट पर नशे में धुत युवक
नंदग्राम निवासी विनोद से मोबाइल मांग रहा था. जब विनोद ने मोबाइल देने से इंकार कर
दिया तो वह मारपीट करने लगा। इसी दौरान आरोपी युवक के दो साथी भी वहां आ गए। दोनों
भी नशे में थे। पुलिस के समझाने के बावजूद आरोपी ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिससे
मौके पर करीब 150 लोग जमा हो गए। भीड़ को आते देख आरोपियों ने गोदाम और भीड़ पर पथराव
कर दिया। उसने ईंट-पत्थर डालकर विनोद के मिनी टेंपो का शीशा तोड़ दिया, जिससे वहां
भगदड़ मच गई।