भागीरथ कैंपस में दिव्यांगों के लिए लगा राज्य स्तरीय चयन शिविर, 42 खिलाड़ियों का हुआ चयन
— Monday, 31st July 2023स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश और भागीरथ सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन भागीरथ पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया। राज्य स्तरीय शिविर के माध्यम से फ्लोरबॉल और स्पीड स्केटिंग खेल के लिए प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र-छात्राएं चयनित किए गए। शिविर में गाजियाबाद, गौतमबुध नगर, मथुरा, इटावा और बरेली जिलों के करीब एक दर्जन स्पेशल स्कूल से 75 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 वर्ष थी।
कैंप का शुभारम्भ 29 जुलाई और समापन 30 जुलाई को हुआ। दोनों खेलों के लिए 42 दिव्यांग प्रतिभागियों का चयन हुआ। इस विशेष शिविर के मुख्य अतिथि KDMIS के डायरेक्टर एसडी शर्मा थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामानंद कुशवाहा, डीसीपी ट्रैफिक और अमिताभ सुकुल, निदेशक, भागीरथ सेवा संस्थान ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।
भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने स्पेशल ओलंपिक भारत, उत्तर प्रदेश को स्टेट लेवल सिलेक्शन कैंप के लिए गाजियाबाद जिले का चुनाव करने के लिए धन्यवाद अदा किया। उन्होंने कहा कि यह गाजियाबाद का सौभाग्य है जो स्टेट लेवल कैंप का आयोजन यहां किया गया। इससे गाजियाबाद के दिव्यांग प्रतिभागियों को बेहतर मौके मिले। अमिताभ सुकुल ने कहा कि खेल न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से इंसान को मज़बूत करते हैं बल्कि समानता की भावना को भी बढ़ाते हैं।
इस विशेष शिविर में भागीरथ स्पेशल स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भागीरथी स्पेशल स्कूल से 2 बच्चों का चयन फ्लोर बॉल और एक बच्चे का चयन स्पीड स्केटिंग के लिए हुआ।