सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित
— Wednesday, 22nd March 2023बागपत शहर के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक अजय गोयल व स्कूल के सीनियर टीचर्स द्वारा ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया।
अच्छे अंक प्राप्त करके छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल रहा। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल के सीनियर कक्षाओं के बच्चे परिश्रम करके आईआईटी, मेडिकल, एनडीए आदि कंपटीशनस में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। अतः छोटी कक्षा के बच्चों को भी उनके पद चिन्हों का अनुसरण करके भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करनी चाहिए। इस अवसर पर अनोखी, लावण्या, विहान, अथर्व, इशिका, अनन्या, अवंतिका, नायरा, दृष्टि आदि छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में अमन, शिवम, अमित, ज्योति, उजाला, संजू, कोमल, शशि, अंजलि आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।