थूकना महंगा पड़ा युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया
— Wednesday, 25th January 2023बुलंदशहर के खुर्जा के गांधी रोड पर बुधवार सुबह कॉलेज जाते समय एक छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. फराना गांव निवासी साक्षी खुर्जा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्रा है। बुधवार सुबह साक्षी रोज की तरह घर से कॉलेज के लिए निकली। जेवर अड्डा चौराहे पर वह ऑटो से उतर गई। वहां से गांधी रोड की ओर जा रहा था। तभी एक मंदबुद्धि युवक ने बीच रास्ते में थूक दिया।
इसी बात को लेकर जब छात्रा ने युवक को टोका तो आरोपी ने पास खड़ी फल की गाड़ी से चाकू उठाकर उस पर हमला कर दिया. चाकू युवती के चेहरे पर लगा। छात्रा लहूलुहान होकर गिर पड़ी तो आसपास के दुकानदारों ने आरोपी को पकड़ लिया। वहीं, लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। सीओ दिलीप सिंह ने बताया कि छात्रा की ओर से लिखित शिकायत दी जा रही है। प्रथम दृष्टया आरोपी युवक पुलिस को नासमझ लग रहा है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।